हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस कई बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है. जिसके मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे के आदेश के बाद पुलिस और एसटीएफ अवैध हथियार और नशे के खिलाफ एक सप्ताह का अभियान चलाए हुए है.
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि उत्तराखंड में जल्द चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां चुनावी मोड पर हैं. चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियार और नशे का काला कारोबार बढ़ने की आशंका है. अवैध शराब और अवैध हथियारों के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने अब बड़े पैमाने पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.