उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: मुहर्रम को लेकर अलर्ट पर पुलिस, इस साल नहीं निकलेगा जुलूस

मुहर्रम को लेकर नैनीताल जिले की पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल जुलूस नहीं निकाला जाएगा.

Nainital Latest News
नैनीताल एसएसपी

By

Published : Aug 29, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 10:55 AM IST

हल्द्वानी:मुहर्रम को लेकर नैनीताल जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस साल कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थानाध्यक्ष और चौकी पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

मुहर्रम को लेकर अलर्ट पर पुलिस.

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार मोहर्रम में ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा. लोग सूक्ष्म रूम से सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे. ताजिया के लिए लोगों ने बैठक कर जुलूस नहीं निकाले जाने पर आपसी सहमति जतायी है.

पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को बनाया गया सचिव लोकसभा

इसके साथ ही सुरक्षा को चाक-चौबंद किया जाएगा. चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रहेगी. अगर कोई माहौल बिगाड़ने वाला पोस्ट डालेगा तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 29, 2020, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details