हल्द्वानी:मुहर्रम को लेकर नैनीताल जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस साल कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थानाध्यक्ष और चौकी पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार मोहर्रम में ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा. लोग सूक्ष्म रूम से सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे. ताजिया के लिए लोगों ने बैठक कर जुलूस नहीं निकाले जाने पर आपसी सहमति जतायी है.