उत्तराखंड

uttarakhand

नैनीतालः सवारी ठूंसकर ले जाना पड़ा महंगा, बस सीज

By

Published : Oct 19, 2019, 9:07 PM IST

नैनीताल से एक बस क्षमता से ज्यादा 49 सवारियां लेकर रामनगर जा रही थी. जिसे पुलिस ने ओवरलोडिंग के तहत सीज कर दिया है. वहीं, बिना सीट बेल्ट और हेलमेट का चालान करते हुए 9 हजार रुपये भी वसूले.

नैनीताल पुलिस

नैनीतालः सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने टेक्सियों और बसों में ओवरलोडिंग के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने क्षमता से ज्यादा सवारियां लेकर जा रही एक बस को सीज किया. साथ ही बिना हेमलेट के चल रहे कई दुपहिया वाहन चालकों के चालान भी किए.

जानकारी देते नैनीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह.

नैनीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग की वजह से लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को एक बस नैनीताल से रामनगर जा रही थी. जिसे चेकिंग के लिए रोका गया. इस दौरान बस में क्षमता से ज्यादा 49 सवारियां थी. जिसे देखते हुए तत्काल बस को सीज कर दिया गया.

ये भी पढे़ंःनैनीताल साहित्य महोत्सवः पुष्पेश पंत बोले- साहित्यकार करता है साहित्यकारों की खोज

उन्होंने कहा कि बीते रोज ही बस संचालक को बस ठीक करवाने के निर्देश दिए थे. इस दौरान लापरवाही बरतने के मामले पर ₹1000 का चालान भी किया गया था, लेकिन बस संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. जिसके बाद सीज की कार्रवाई की गई है. वहीं, बिना सीट बेल्ट और हेलमेट का चालान करते हुए 9 हजार रुपये वसूले हैं. साथ ही कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details