उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्योहार पर बाजारों में उमड़ी भीड़, मास्क नहीं पहनने पर 300 लोगों का चालान

रामनगर में कई लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं. इन्हें न तो कोरोना का खौफ है न ही पुलिस की कार्रवाई का डर. आलम ये है कि ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं. इस पर पुलिस चालान की कार्रवाई कर रही है.

ramnagar news
चालान

By

Published : Nov 11, 2020, 11:49 AM IST

रामनगरःकोरोना संकट के बीच त्योहारी सीजन भी शुरू हो चुका है. त्योहारों में भीड़भाड़ न हो इसके लिए पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. रामनगर समेत विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाकर चालान की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मास्क न पहनने पर 300 लोगों का चालान किया है.

मास्क नहीं पहनने पर 300 लोगों का चालान

प्रकाश का पर्व दीपावली नजदीक है. दिवाली के मद्देनजर बाजारों में दूर-दराज से लोगों का खरीददारी के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी है. मगर कई लोग मास्क के बिना ही नजर आ रहे हैं. इसे लेकर पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 300 से ज्यादा लोगों का मास्क न पहनने पर चालान किया है. कई लोगों को मास्क भी वितरित किए गए और कोविड को लेकर जागरूक भी किया गया.

ये भी पढ़ेंःपहले दिया तीन तलाक अब डाल रहा हलाला का दबाव, पीड़िता पहुंची थाने

बता दें दिवाली पर बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा बना हुआ है. एसआई मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कार्रवाई की जा रही है. जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनके खिलाफ ₹200 का चालान भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details