रामनगरःकोरोना संकट के बीच त्योहारी सीजन भी शुरू हो चुका है. त्योहारों में भीड़भाड़ न हो इसके लिए पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. रामनगर समेत विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाकर चालान की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मास्क न पहनने पर 300 लोगों का चालान किया है.
प्रकाश का पर्व दीपावली नजदीक है. दिवाली के मद्देनजर बाजारों में दूर-दराज से लोगों का खरीददारी के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी है. मगर कई लोग मास्क के बिना ही नजर आ रहे हैं. इसे लेकर पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 300 से ज्यादा लोगों का मास्क न पहनने पर चालान किया है. कई लोगों को मास्क भी वितरित किए गए और कोविड को लेकर जागरूक भी किया गया.