नैनीताल:प्रकृति के प्रति प्रेम एक दंपत्ति पर ऐसा चढ़ा कि शहर की भाग-दौड़ भरी जिंदगी छोड़कर वे नैनीताल की खूबसूरत वादियों में बस गये. लेकिन इन हसीं वादियों पर फैला कूड़ा उन्हें परेशान कर रहा था. जिसके बाद उस दंपत्ति ने 26 हजार से ज्यादा प्लास्टिक की बेकार बोतलों को जमा कर अपने रहने के लिए एक शानदार आशियाने का निर्माण कर दिया.
घर बनाने वाले सतेंद्र बताते हैं कि उनको और उनके परिवार के लोगों को घूमने का काफी शौक है. जिसके चलते वे घूमते हुए एक बार नैनीताल के पास बसे हरतोला नामक स्थान पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि आसपास के क्षेत्र में हजारों की संख्या में पानी और कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतलें पर्यावरण को दूषित कर रही हैं, लेकिन लोग इसे हटाने की बजाय लापरवाह नजर आ रहे हैं.
पहाड़ों की सुंदरता को नष्ट होता देख सतेंद्र ने यहां से प्लास्टिक को साफ करने का प्रण लेते हुए प्लास्टिक हाउस बनाने का फैसला किया. जिसके बाद उन्होंने नैनीताल, रामगढ़, भवाली, मुक्तेश्वर, नथवाखान समेत आसपास के स्थानों पर जाकर प्लास्टिक की बोतलों को एकत्र करना शुरू कर दिया.
पढ़ें-उत्तराखंड: इंडिया के 'जेम्स बांड' को मानद उपाधि देगा गढ़वाल विश्वविद्यालय