हल्द्वानी:सरकार हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लाख दावे करें, लेकिन जमीनी हकीकत ठीक उलट है. लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन दुम्का के आवास से महज कुछ दूरी पर कई गांव को जोड़ने वाली गुमटी गौला रोड पिछले कई सालों से बदहाल स्थिति में है. सड़क पर गड्ढे बरसात में हादसों को दावत दे रहे हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. वहीं, गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताया. साथ ही क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ग्रामीणों का कहना है कि ना तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ना ही क्षेत्रीय नेता उनकी फरियाद सुन रहे हैं. जिससे आजीज आकर उन्होंने ये कदम उठाया है. ग्रामीणों ने आगे कहा कि गुमटी गौला रोड पिछले कई सालों से बदहाल स्थिति में है.सड़क पर गड्ढे बरसात में हादसों को दावत दे रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.