हल्द्वानी:रेलवे प्रशासन द्वारा लालकुआं के नगीना कॉलोनी क्षेत्र के करीब 200 घरों की भूमि को अपना बताते हुए 10 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस चस्पा किया गया है. नोटिस चस्पा होने के बाद लोगों की नींद उड़ गई है. जिसके बाद नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सामाजिक संगठनों के सहयोग से रेलवे प्रशासन का विरोध करना शुरू कर दिया है.
लोगों को सता रही घर उजड़ने की चिंता, रेलवे के खिलाफ आंदोलन कर जता रहे विरोध
लालकुआं के नगीना कॉलोनी क्षेत्र के करीब 200 घरों की भूमि को खाली करने के रेलवे प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद लोगों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है. साथ ही लोग नोटिस चस्पा होने के बाद मुखर हो गए हैं.
नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष बिन्दु गुप्ता ने कहा कि बीते दिनों रेलवे द्वारा फिर से नगीना कॉलोनी के सैकड़ों घरों में नोटिस लगाये गये हैं. जिसको लेकर कॉलोनीवासी परेशान हैं और अपनी समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक से मिले. लेकिन विधायक द्वारा रेलवे की भूमि कहकर हस्तक्षेप करने से साफ मना कर दिया. जिसका जवाब जनता आने वाले दिनों में जरूर देगी. यहां पर करीब 40 साल से लोग निवास कर रहे हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन ने भूमि को अपना बताते हुए खाली करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-भूमाफियाओं की गांवों में बढ़ती घुसपैठ से ग्रामीण परेशान, सड़कों पर उतरकर करेंगे प्रदर्शन
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी रेलवे ने नोटिस जारी किए थे, लेकिन रेलवे ने अतिक्रमण को नहीं हटाया. अब फिर से रेलवे प्रशासन भूमि को खाली करने को कह रहा है, जो लोगों के साथ अन्याय है. सैकड़ों परिवार पिछले 40 साल से यहां पर काबिज हैं. गौर हो कि काठगोदाम रेलवे प्रशासन ने लोगों को अल्टीमेटम देकर 10 दिनों के भीतर कॉलोनी खाली करने के आदेश दिये हैं. जिसको लेकर सभी सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लोग आंदोलन कर रहे हैं. वहीं रेलवे प्रशासन के फरमान के बाद लोगों को अपने आशियाने उजड़ने का डर सता रहा है.