हल्द्वानी: देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण लोगों के सामने खाद्यान्न का संकट गहराने लगा है. लॉकडाउन में गाड़ियां के बंद होने से बाहर से आने वाले आटा ,चावल, तेल और दालें मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. ऐसे में कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी हल्द्वानी में खाद्यान्न का संकट शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि मंडी में खाद्य सामाग्री के अलावा तेल का भी संकट देखने को मिल रहा है.
मंडी व्यापारियों ने बताया कि आटा, चावल, दाल, तेल का सबसे बड़ा संकट देखा जा रहा है. बाहर के मंडियों से सामान नहीं आने और किराया बढ़ने से रेट में इजाफा देखा जा रहा है. दालों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में ग्राहक और दुकानदारों के बीच विवाद की स्थिति बन रही है. जिसको लेकर मंडी एसोसिएशन हड़ताल पर जाने की भी धमकी भी दे रहा है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि हालात ऐसे ही रहे तो 2 से 3 दिन के भीतर मंडी में राशन खत्म हो जाएगा.