रामनगर: सांसद बनने के बाद तीरथ सिंह रावत पहली बार रामनगर पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पहाड़ों से तेजी से पलायन हो रहा है, जिसे रोकने के लिए उन्होंने संसद में आवाज उठाई है.
पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को कई सुविधाएं दी हैं. बावजूद इसके लगातार पलायन जारी है. जिसके लिए जल्द ही कोई ठोस नीति बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पलायन रोकने के लिए छोटे-छोटे उद्योग लगाने की होंगे. साथ ही कृषि पर भी विशेष ध्यान देना होगा.