उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर पहुंचे सांसद तीरथ सिंह रावत, कहा- राज्य गठन के बाद बढ़ा पलायन - तीरथ सिंह नगर रामनगर

पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत अपने दो दिनों के रामनगर भ्रमण पर हैं. इस दौरान आज एक कार्यक्रम में पहुंचे तीरथ सिंह ने पलायन को रोकने के लिए जल्द ही कदम उठान की बात कही. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार पहाड़ों तक सड़कें पहुंचा रही हैं. जिससे पलायन कम होगा.

रामनगर पहुंचे सांसद तीरथ सिंह रावत

By

Published : Sep 2, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 5:40 PM IST

रामनगर: सांसद बनने के बाद तीरथ सिंह रावत पहली बार रामनगर पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पहाड़ों से तेजी से पलायन हो रहा है, जिसे रोकने के लिए उन्होंने संसद में आवाज उठाई है.

रामनगर पहुंचे सांसद तीरथ सिंह रावत

पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को कई सुविधाएं दी हैं. बावजूद इसके लगातार पलायन जारी है. जिसके लिए जल्द ही कोई ठोस नीति बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पलायन रोकने के लिए छोटे-छोटे उद्योग लगाने की होंगे. साथ ही कृषि पर भी विशेष ध्यान देना होगा.

पढे़ं-पीडब्ल्यूडी के AE और ठेकेदार आमने-सामने, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि पहाड़ों में खेती को जंगली जानवरों द्वारा नष्ट कर दिया जाता है. जिसे रोकने के लिए निजी योजना बनानी चाहिए. इसके साथ ही वे बताते हैं कि शिक्षा, स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 2, 2019, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details