नैनीताल: दुनिया भर में विख्यात सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों की पहली पसंद रही है. जिसके चलते पर्यटक सीजन के दौरान पर्यटकों की आमद से नैनीताल शहर में पार्किंग की समस्या विकराल रूप ले लेती है. जिसे देखते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार ने शत्रु सम्पत्ति परिसर की वाहन पार्किंग, सम्पत्ति की अभिरक्षा तथा नियंत्रण के लिए स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्यों की अनुमति दी है.
मेट्रो पोल में बनेगी नई पार्किंग पढ़ें-74 सालों से एक अदद सड़क के इंतजार में ग्रामीणों की पथराई आंखें
बता दें कि जिलाधिकारी ने मेट्रो पोल में पार्किंग की संभावनाऐं तलाश करते हुए सम्पत्ति के बेहतर उपयोग के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्य का प्रस्ताव प्रदेश एवं भारत सरकार को भेजा था. जिस पर गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी है. शत्रु सम्पत्ति एवं इसके परिसर का जनहित में पार्किंग बनने से शहर की सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों के दबाव को कम किया जा सकेगा. वहीं, इससे जाम से भी मुक्ति मिल सकती है.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनहित को दृष्टिगत रखते हुए जिला योजना से कार्यदायी संस्था लोनिवि को 42 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है. जिससे पार्किंग स्थल को हाईटेक पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थल में ज़ूम इन जूम आउट बेरियर, सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग स्थल का सौन्दर्यकरण, व्यवस्थित निकासी और प्रवेश द्वार के साथ ही महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालयों की भी सुविधा होगी.