रामनगर:फीस माफी की मांग को लेकर अभिभावक संघ ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया. इस दौरान अभिभावक संघ ने कहा कि स्कूल प्रबंधकों की ओर से ऑनलाइन क्लास के लिए लगातार फीस की मांग की जा रही है और फीस नहीं देने पर छात्र को स्कूल से निष्कासित करने की धमकी दी जा रही है.
अभिभावक संघ के अध्यक्ष ललित उप्रेती ने कहा कोरोना संकट काल के बावजूद भी स्कूल द्वारा ऑनलाइन परीक्षा के नाम पर फीस देने का दबाव बनाया जा रहा है. फीस जमा नहीं करने पर छात्रों और छात्राओं को परीक्षा में नहीं बैठने देने का भी दबाव बनाया जा रहा है. उप्रेती ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अभिभावकों को कोई फीस जमा करने का कोई आदेश नहीं हैं, इसलिए अभिभावकों पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जाए. साथ ही दबाव बनाने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.