हल्द्वानी:नैनीताल जनपद का भीमताल क्षेत्र पैराग्लाइडिंग (Bhimtal Paragliding) के लिए भी जाना जाता है. बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आकर इस साहसिक खेल का लुत्फ उठाते हैं. मॉनसून सीजन में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in monsoon season) बंद कर दी गई थी. ऐसे में 15 सितंबर से शुरू होने वाली पैराग्लाइडिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है. पैराग्लाइडिंग कारोबार से जुड़े युवाओं ने पैराग्लाइडिंग शुरू करने की मांग उठाई है. लेकिन जिला प्रशासन अब नई नीति के तहत पैराग्लाइडिंग शुरू (new policy of paragliding) करने की बात कह रहा है.
पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष (President of Paragliding Association) नितेश बिष्ट ने बताया कि पैराग्लाइडिंग पर्यटन से भीमताल क्षेत्र के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पन्द्रह सौ से अधिक लोग जुड़े हुए हैं. पर्यटन विभाग द्वारा 15 कंपनियों को पैराग्लाइडिंग संचालित करने के लाइसेंस दिए गए हैं, लेकिन अभी तक पैराग्लाइडिंग नहीं शुरू होने से पर्यटन रोजगार से जुड़े युवाओं को परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द पैराग्लाइडिंग से जुड़े बेरोजगार युवाओं को राहत देते हुए पैराग्लाइडिंग उड़ाने की अनुमति दी जाए. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) का कहना है कि जनपद में पैराग्लाइडिंग के लिए अब नई नीति के तहत लाइसेंस दिए जाएंगे.
पढ़ें-विश्व पर्यटन दिवस पर बागेश्वर में कार्यक्रम, पैराग्लाइडिंग शो का हुआ आयोजन