हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पाये जाने वाले पहाड़ी फल आड़ू, खुमानी और पुलम की देश के कई बड़ी मंडियों में इन दिनों खूब डिमांड हो रही है. हल्द्वानी मंडी से इन पहाड़ी फलों को भारी मात्रा में दूसरे राज्यों में भेजा रहा है. जिससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ पहाड़ी फलों की पहचान अंतरराज्यीय बाजारों में भी हो रही है.
इन दिनों पहाड़ी फल आड़ू, खुमानी और पुलम का सीजन है. इस बार अच्छा मौसम होने के चलते यह फल उच्च क्वालिटी के तैयार हुए हैं. पहाड़ के फल स्वाद के साथ-साथ कई औषधीय गुणों से भरपूर हैं, जिससे लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. यह फल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं.
फल कारोबारियों का कहना है कि इन दिनों पहाड़ से भरपूर मात्रा में आड़ू, पुलम और खुमानी आ रहे हैं. नैनीताल जनपद के पहाड़ी क्षेत्र रामगढ़, धारी, भीमताल, ओखल कांडा सहित अल्मोड़ा के पहाड़ों में यह स्वादिष्ट यह फल पक कर तैयार हैं. हल्द्वानी मंडी में रोजाना भारी मात्रा में फल पहुंच रहे हैं. जिसकी बाहर की मंडी में खूब डिमांड है.