हल्द्वानी:प्रदेश में इस बार धान का उत्पादन बढ़ा है. उन्नत किस्म के बीज और नई तकनीक के माध्यम से किसान अब लगातार अपने उत्पादन को बढ़ा रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार धान के उत्पादन में वृद्धि हुई है. पिछले साल जहां पूरे प्रदेश में 562465 मीट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ. वहीं इस साल 597655 मीट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ है. जो पिछले साल की तुलना में 35,190 मीट्रिक टन अधिक है.
गौर हो कि पिछले साल की तुलना में इस साल 9,475 हेक्टेयर धान बुआई का क्षेत्रफल घटा है. पिछले साल जहां 239395 हेक्टेयर में धान की बुआई हुई थी तो इस साल 229920 हेक्टेयर में बुआई हुई थी. वहीं वर्ष 2017-18 में 245655 हेक्टेयर में धान का की बुआई की गई थी. जबकि 5,72,963 मीट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ था. वहीं वर्ष 2016- 17 मे 2,45,655 हेक्टेयर में धान की बुआई की गई थी, जिसमें 572963 मैट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ था.