उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धान का उत्पादन बढ़ने से खिले किसानों के चेहरे, अच्छी बारिश रही वजह - paddy cultivation haldwani news

इस बार अनुकूल मौसम और पर्याप्त वर्षा के चलते धान का उत्पादन अच्छा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस साल 35190 मैट्रिक टन धान का उत्पादन बढ़ा है.

paddy cultivation haldwani news
धान उत्पादन में बढ़ोतरी.

By

Published : Nov 9, 2020, 1:16 PM IST

हल्द्वानी:प्रदेश में इस बार धान का उत्पादन बढ़ा है. उन्नत किस्म के बीज और नई तकनीक के माध्यम से किसान अब लगातार अपने उत्पादन को बढ़ा रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार धान के उत्पादन में वृद्धि हुई है. पिछले साल जहां पूरे प्रदेश में 562465 मीट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ. वहीं इस साल 597655 मीट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ है. जो पिछले साल की तुलना में 35,190 मीट्रिक टन अधिक है.

धान का उत्पादन बढ़ने से खिले किसानों के चेहरे.

गौर हो कि पिछले साल की तुलना में इस साल 9,475 हेक्टेयर धान बुआई का क्षेत्रफल घटा है. पिछले साल जहां 239395 हेक्टेयर में धान की बुआई हुई थी तो इस साल 229920 हेक्टेयर में बुआई हुई थी. वहीं वर्ष 2017-18 में 245655 हेक्टेयर में धान का की बुआई की गई थी. जबकि 5,72,963 मीट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ था. वहीं वर्ष 2016- 17 मे 2,45,655 हेक्टेयर में धान की बुआई की गई थी, जिसमें 572963 मैट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ था.

यह भी पढे़ं-जानिए उत्तराखंड में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

संयुक्त उपनिदेशक कृषि विभाग प्रदीप कुमार सिंह ने इस बार अनुकूल मौसम और पर्याप्त वर्षा के चलते धान का उत्पादन अच्छा हुआ है. इस साल 28 कुंतल प्रति हेक्टेयर उत्पादन एवरेज धान का उत्पादन हुआ है. कृषि विभाग के मुताबिक समय के अनुसार भूमि का रकबा घट रहा है, लेकिन नई तकनीकी और उन्नत बीज के चलते धान सहित अन्य फसलों के उत्पादन में वृद्धि हो रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में भी सभी फसलों का उत्पादन बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details