रामनगर:कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ा है. खासकर दिहाड़ी मजदूरों पर. ऐसे में कई लोग व संगठन जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में बाबा जय गुरुदेव संस्था शहरों और गांवों में हर दिन 10 हजार लोगों को भोजन मुहैया करा रही है.
यह संस्था काशीपुर के करनपुर गांव में है. संस्था लोगों को निशुल्क भोजन करा रही है. इस संस्था में रोज 10 क्विंटल अनाज का भोजन बनता है. संस्था के सदस्य महेश चौहान का कहना है कि उनकी संस्था का एक ही मकसद है, लॉकडाउन की वजह से जिन मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है, उन्हें भोजन मुहैया करवाना.