उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: रोज 10 हजार लोगों को मुफ्त में भोजन करा रही यह संस्था - ramnagar corona lockdown updates

लॉकडाउन के दौरान जय गुरुदेव संस्था रोज 10 हजार लोगों को निशुल्क भोजन मुहैया करवा रही है. इस संस्था में रोज 10 क्विंटल अनाज का भोजन बनता है.

नैनीताल रामनगर कोरोना लॉकडाउन न्यूज, nainital ramnagar covid-19 updates
लॉकडाउन में मदद के लिए आगे आए लोग.

By

Published : Apr 20, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 3:22 PM IST

रामनगर:कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ा है. खासकर दिहाड़ी मजदूरों पर. ऐसे में कई लोग व संगठन जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में बाबा जय गुरुदेव संस्था शहरों और गांवों में हर दिन 10 हजार लोगों को भोजन मुहैया करा रही है.

लॉकडाउन में मदद के लिए आगे आए लोग.

यह संस्था काशीपुर के करनपुर गांव में है. संस्था लोगों को निशुल्क भोजन करा रही है. इस संस्था में रोज 10 क्विंटल अनाज का भोजन बनता है. संस्था के सदस्य महेश चौहान का कहना है कि उनकी संस्था का एक ही मकसद है, लॉकडाउन की वजह से जिन मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है, उन्हें भोजन मुहैया करवाना.

यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या की पहुंची 44, देश में मरने वालों का आंकड़ा 543

बाबा जय गुरुदेव संस्था रोजाना पिरुमदारा, प्रतापपुर, काशीपुर, करनपुर आदि क्षेत्रों में जाकर चिन्हित किए हुए 10 हजार लोगों को भोजन दे रही है. इन लोगों को तीनों टाइम का भोजन मुहैया करवाया जा रहा है. यह सिलसिला लॉकडाउन तक जारी रहेगा.

Last Updated : Apr 22, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details