उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में एक नवंबर से ओपीडी शुरू - Sushila Tiwari Hospital administration

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेश के बाद अब सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी एक नवंबर से ओपीडी सेवा शुरू करने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन चरणबद्ध तरीके से ओपीडी सेवा शुरू करने जा रहा है.

sushila tiwari hospital
सुशीला तिवारी अस्पताल

By

Published : Oct 30, 2020, 3:04 PM IST

हल्द्वानी:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 1 नवंबर से ओपीडी शुरू करने के आदेश दिए है. जिसके बाद सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी एक नवंबर से ओपीडी सेवा शुरू करने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन चरणबद्ध तरीके से ओपीडी सेवा शुरू करने जा रहा है.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद 1 नवंबर से सुशीला तिवारी अस्पताल में चरणबद्ध ओपीडी सेवा शुरू करने की तैयारियां की जा रही है. फिलहाल अभी इसकी शासन से अनुमति नहीं मिली है.

बताया जा रहा है कि पहले चरण में मानसिक और चर्म रोग संबंधी विभागों की ओपीडी शुरू हो सकती है. प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा का कहना है कि अभी भी सुशीला तिवारी कोविड-19 स्पेशलिटी अस्पताल में करीब 50 मरीज कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें अधिकतर मरीज गंभीर हालत में है. उन्होंने बताया कि ओपीडी सेवा चालू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शासन के निर्देश मिलते ही ओपीडी शुरू कर दी जाएगी.

पढ़ें:दुग्ध व्यवसाय में युवाओं की रुचि नहीं, आंचल डेयरी को मिले सिर्फ 41 आवेदन

गौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल को कोविड-19 स्पेशलिस्ट अस्पताल बना दिया गया था. जहां कोविड-19 के मरीजों का ही इलाज चल रहा था. सभी तरह के ओपीडी बंद कर दी गई थी. ऐसे में कोविड-19 के मरीजों की धीरे-धीरे कमी के बाद शासन अब मेडिकल कॉलेज में फिर से ओपीडी की सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details