उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल में एक फरवरी से पूरी तरह शुरू होगी ओपीडी - sushila tiwari hospital haldwani

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक फरवरी से पूर्ण रूप से ओपीडी और सर्जरी सेवा शुरू होगी. फिलहाल कोविड-19 के चलते अभी तक दोपहर 11:30 बजे तक ओपीडी के पर्चे बनाए जा रहे थे.

haldwani
सुशीला तिवारी अस्पताल

By

Published : Jan 30, 2021, 11:09 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी सुशीला तिवारी अस्पताल में एक फरवरी से पूरे दिन ओपीडी शुरू होने जा रही है. साथ ही पूर्व की तरह अब अस्पताल में सर्जरी और भर्ती का भी काम शुरू होने जा रहा है. फिलहाल कोविड-19 के चलते अभी तक दोपहर 11:30 बजे तक ओपीडी के पर्चे बनाए जा रहे थे. वहीं अब एक फरवरी से ऑपरेशन से लेकर सभी जांचे और सर्जरी सहित सभी काम पूर्व की तरह निमित्त शुरू हो जाएगा.

पढ़ें-पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष ने की नियमित सेना भर्ती कराने की मांग

गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते सुशीला तिवारी अस्पताल को आम मरीजों के लिए बंद कर कोविड-19 स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाया गया था. लेकिन कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने के बाद 2 माह पहले कुछ विभागों की ओपीडी कुछ समय के लिए शुरू की गई हैं. ऐसे में सामान्य मरीजों की बढ़ती संख्या और लोगों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की बैठक और शासन के निर्देश के बाद एक फरवरी से अस्पताल अब पूर्व की व्यवस्था की भांति काम करना शुरू हो जाएगा.

सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि एक फरवरी से अस्पताल में ओपीडी पर्ची 1:30 बजे तक कटेगी. जबकि सभी विभागों की सर्जरी और मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी. जिससे लोगों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details