हल्द्वानीः स्थानीय गौला नदी में एलीफेंट काॉरिडोर क्षेत्र में करोड़ों रुपए का उपखनिज लंबे समय से डंप पड़ा है. जिसकी ओर वन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अगर बरसात के सीजन से पहले वन विभाग ने डंप पड़े इस खनिज का निस्तारण नहीं किया, तो लाखों घन मीटर उपखनिज नदी में बहकर उत्तराखंड की सीमा से बाहर चला जाएगा.
दरअसल देवरामपुर निकासी गेट के पास 2 किलोमीटर लंबा एलिफेंट कारिडोर एरिया है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए इस क्षेत्र में पिछले वर्ष चैनल खुदान का कार्य किया गया था, जिससे लाखों घन मीटर रेती बजरी नदी में ही डंप हो गया है. अगर समय रहते वन महकमे ने इस खनिज का निस्तारण नहीं किया तो वन विभाग को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान होगा.