उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में रेलवे भूमि पर बनी मजार और 6 दर्जन से अधिक घरों पर नोटिस चस्पा, 10 दिन में हटाने के निर्देश - सीनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जयसवाल

रेलवे भूमि पर बनी मजार व 6 दर्जन से अधिक मकानों के लिये नोटिस जारी किया गया है. यह कार्रवाई जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से गई है. जिसके तहत अतिक्रमण 10 दिन के भीतर हटाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही गया है कि अगर तय समय के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी.

6 दर्जन से अधिक घरों पर नोटिस चस्पा
6 दर्जन से अधिक घरों पर नोटिस चस्पा

By

Published : May 3, 2023, 4:31 PM IST

हल्द्वानी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध रूप से बने धार्मिक स्थल और सरकारी भूमि पर कब्जा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देश दिये हैं. जिसके बाद अब जिला प्रशासन के साथ-साथ रेलवे प्रशासन ने भी अपनी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कार्यों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. रेलवे और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से लालकुआं स्थित नगीना कॉलोनी में रेलवे भूमि पर काबिज करीब 6 दर्जन से अधिक कच्चे-पक्के मकानों के साथ-साथ एक मजार को भी हटाने के लिए नोटिस चस्पा किया है.

10 दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश: रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा नोटिस चस्पा किए जाने के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. रेलवे प्रशासन ने 10 दिन के भीतर भूमि खाली करने का नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने कहा है कि 10 दिन के भीतर में जो भी अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो रेलवे प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाएगा.
यह भी पढ़ें:पौड़ी डीएम को हॉस्टल से मिले छुरी-चाकू, शराब की खाली बोतल और सिगरेट के टुकड़े, सख्त कार्रवाई के निर्देश

लोगों में मचा हडकंप: इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जयसवाल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर लालकुआं आईके मल्ल, जेई विशाल सिंह तथा दिनेश कश्यप, मनोज मिश्रा, राजस्व विभाग से कानूनगो रमेश चंद एवं हल्का पटवारी सुनीता लोहानी के साथ वन विभाग की टीम मौजूद थी. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के बाद अब लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन ने कहा है कि रेलवे और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से भूमि का सर्वे किया है. जहां अतिक्रमण पाया गया है उसे अब तुरंत खाली कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details