उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एनआईटी सुमाड़ी मामला: हाई कोर्ट में जवाब पेश नहीं कर पाई केंद्र और राज्य सरकार

कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा है कि वह सुमाड़ी में एनआईटी कैंपस का कब तक स्थायी निर्माण कर देगी?

nainital
हाई कोर्ट

By

Published : Jan 10, 2020, 11:02 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड के श्रीनगर में एनआईटी सुमाड़ी के स्थायी कैंपस के निर्माण के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार को जवाब पेश करने का कहा है. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान दोनों सरकार कोर्ट अपना जवाब पेश नहीं कर पाई. जिस पर कोर्ट ने नाराजगी भी व्यक्त की थी.

एनआईटी सुमाड़ी मामला.

कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है कि केंद्र और राज्य सरकार सुमाड़ी में एनआईटी का कब तक स्थायी निर्माण कर देगी? बता दें कि कॉलेज के पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने नैनीताल हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें उसने कहा था कि एनआईटी को बने हुए नौ साल हो गए है, लेकिन अभीतक एनआईटी को स्थायी कैंपस नहीं मिला है. छात्र लंबे समय से स्थायी कैंपस की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया.

पढ़ें- मसूरी में बर्फबारी से मौसम हुआ सुहावना, वाहन फंसने से सैलानियों की बढ़ी टेंशन

जसवीर सिंह के मुताबिक, एनआईटी के छात्र इस समय जहां पढ़ रहे हैं, वह बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर है. इस बिल्डिंग में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details