नैनीताल: उत्तराखंड में अब एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षु राज्य सरकार के लिए चुनौती बनने जा रहे हैं. क्योंकि प्रदेश में 4000 से अधिक डीएलएड प्रशिक्षु ने राज्य सरकार से उत्तराखंड में होने जा रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की है.
नैनीताल में एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं ने राज्य सरकार से प्रदेश के करीब 4000 डीएलएड प्रशिक्षकों को शिक्षकों की भर्ती में आवेदन करने के मांग की है. एनआईओएस डीएलएड का कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में एनआईओएस के माध्यम से डीएलएड कोर्स करवाया गया है. लिहाजा अब प्रदेश में आने वाली शिक्षकों की भर्ती में उनको भी आवेदन करने का मौका दिया जाए. ताकि एनआईओएस डीएलएड धारक भी शिक्षक बनने का मौका प्राप्त कर सकें.