कालाढूंगीः नैनीताल के कालाढूंगी में 26 वर्षीय नवविवाहित युवक ने जहर गटक लिया. युवक की 5 दिन पहले ही शादी हुई थी. आनन फानन में परिजन युवक को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सकों ने हल्द्वानी के सुशील तिवारी अस्पताल रेफर किया. इसके बाद युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
नैनीतालः शादी के 5वें दिन युवक ने गटका जहर, अस्पताल में तोड़ा दम - Newly married youth commits suicide
कालाढूंगी में 26 साल के नीरज ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. नीरज की 5 दिन पहले ही शादी हुई थी. नीरज ने घर से दूर जंगल में जाकर जहर गटका है. फिलहाल युवक के जहर गटकने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
मामले के तहत, युवक नीरज बुर्लाकोटी की 11 जून को गरमपानी नैनीताल से शादी हुई थी. गुरुवार सुबह नीरज घर से दूर कोटाबाग मोटर मार्ग से अंदर जंगल की ओर गया और वहां जहर गटक लिया. इसके बाद नीरज तड़पते तड़पते सड़क तक आ गया. कुछ लोगों ने नीरज को तड़पते देखा तो परिजनों को सूचित किया.
ये भी पढ़ेंः शादी के लिए सिपाही की प्रेमिका ने काटी नस, प्रेमी ने भी किया आत्महत्या का प्रयास
युवक के जहर गटकने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, युवक के परिजनों और दुल्हन पक्ष के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. युवक की मौत से गांव के लोग भी सदमे में हैं. पुलिस ने युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.