उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी, जमकर उठा रहे मौसम का लुत्फ - नैनीताल बर्फबारी

नैनीताल का मौसम एक बार फिर से सुहावना हो गया. बर्फबारी से बाद पर्यटक फिर से नैनीताल पहुंचने लगे हैं.

Nainital Hindi News
Nainital Hindi News

By

Published : Jan 20, 2020, 2:30 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड के विभिन्न पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद एक बार फिर से मौसम सामान्य होने लगा है. मौसम के सामान्य होते ही देशभर के पर्यटक नैनीताल समेत उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में पहुंचने लगे हैं. वहीं सरोवर नगरी नैनीताल में भी सैलानियों की आमद बढ़ने लगी है.

बर्फबारी के बाद नैनीताल का मौसम हुआ सुहावना.

भले ही इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में जमकर कोहरा पड़ रहा हो लेकिन इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. बीते दिन नैनीताल में दिनभर धूप खिली रही. स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक मौसम का लुत्फ उठाते दिखाई दिए. साथ ही सैलानी मार्केट में जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.

पढ़ें- हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालाें की खैर नहीं, एक्शन मोड पर आई पुलिस

नैनीताल आने वाले पर्यटक नैनी झील में बोटिंग और ऊंचाई वाले क्षेत्र में घुड़सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं सैलानी रोप-वे से भी नैनीताल की हसीन वादियों का दीदार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details