हल्द्वानी:नैनीताल पुलिस (Nainital Police) के मोबाइल रिकवरी (nainital police mobile recovery) सेल की सर्विलांस टीम ने 3 महीने के भीतर खोए 370 मोबाइल बरामद किए. ये मोबाइल जब लोगों को लौटाए गए तो उनके चेहरे पर खुशियां लौट आईं. बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत करीब ₹52 लाख से अधिक बताई जा रही है. बरामद मोबाइल को पुलिस ने उनके स्वामियों को वापस कर दिया है. अपना खोया मोबाइल पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी. मोबाइल धारकों ने खुशी जाहिर कर पुलिस को मिठाई भी खिलाई.
नैनीताल पुलिस ने खोए हुए 370 मोबाइल लौटाए, खुशी में लोगों ने खिलाई मिठाई - lost mobiles
नैनीताल पुलिस (Nainital Police) के मोबाइल रिकवरी (nainital police mobile recovery) सेल की सर्विलांस टीम ने 3 महीने के भीतर खोए 370 मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाये हैं. अपने खोये मोबाइल पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी. मोबाइल धारकों ने खुशी जाहिर कर पुलिस को मिठाई भी खिलाई.
एसएसपी पंकज भट्ट (Nainital SSP Pankaj Bhatt) ने बताया कि सितंबर 2022 से 15 दिसंबर 2022 तक लोगों के खोए हुए मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से बरामद किया है. लोगों द्वारा अपने मोबाइल खोने या चोरी होने को लेकर रिकवरी सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से सभी मोबाइल को बरामद किया है. बरामद किए गए मोबाइल उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा खोए हुए मोबाइल के IMEI नंबरों को सर्विलांस में लगाए जाने के बाद बरामद किया है.
पढ़ें-नशे में डॉक्टर ने मरीज को दी धमकी, 'सतपाल महाराज यहां आकर थोड़ी ही करेंगे इलाज'
एसएसपी ने बताया कि मोबाइल खोने के बाद लोग काफी परेशान हो रहे थे. जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा मोबाइल रिकवरी टीम का गठन किया गया. पूर्व में भी मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा लोगों के खोए हुए या चोरी हुए मोबाइलों को वापस दिलाने का काम किया गया है. आगे भी ऐसा किया जाएगा. नैनीताल पुलिस द्वारा वर्ष 2022 में अभी 1468 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत ढाई करोड़ से अधिक की है.