उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना: घोटाला मामले में हाई कोर्ट ने मंत्री मदन कौशिक को जारी किया नोटिस

इस मामले में शुक्रवार को नैनीताल हाई कोर्ट ने सुनवाई हुई. कोर्ट ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और बीजेपी विधायक प्रदीप प्रदीप बत्रा की पत्नी समेत अन्य लोगों को नोटिस जारी कर चार से सप्ताह में जवाब मांगा है.

Nainital High Court

By

Published : Apr 26, 2019, 8:58 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड हाई कोर्ट ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना में हुए घपले के मामले में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिश और विधायक प्रदीप बत्रा की पत्नी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ में हुई थी.

पढ़ें- विधायक कर्णवाल और चैंपियन के पुराने विवाद मामले पर कोर्ट सख्त, आईजी गढ़वाल से जांच रिपोर्ट की तलब

बता दें कि हरिद्वार निवासी सतीश चंद्र शर्मा ने नैनीताल हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर कहा था कि सरकार ने बेरोजगारों, असहाय व गरीब लोगों को पर्यटन व साहसिक कार्यो में स्वरोजगार के लिए वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना तहत 20 लाख रुपए का लोन दिया था. लेकिन 2007 से 2012 के बीच तत्कालीन पर्यटन मंत्री मदन कौशिक व हरिद्वार से वर्तमान विधायक प्रदीप बत्रा की पत्नी ने इस योजना का लाभ अपने करीबियों को दिलाया, जो पहले से ही करोड़पति है.

वकील, याचिकाकर्ता

पढ़ें- राज्यमंत्री ने पेश की मिसाल, प्रदेश की तरक्की के लिए छोड़ दी सारी सरकारी सुविधाएं

याचिकाकर्ता ने मदन कौशिक और प्रदीप बत्रा की पत्नी सहित कई अन्य 10 लोगों को भी इसमें पक्षकार बनाया है. इस मामले में शुक्रवार को नैनीताल हाई कोर्ट ने सुनवाई हुई. कोर्ट ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और बीजेपी विधायक प्रदीप प्रदीप बत्रा की पत्नी समेत अन्य लोगों को नोटिस जारी कर चार से सप्ताह में जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details