नैनीतालः उत्तरकाशी के मनेरी भाली डैम के पास स्थित चट्टान को तोड़े जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने ठेकेदार अल्फा पेसिफिक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते के भीतर जवाब पेश करने को कहा है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी.
दरअसल, मनेरी भाली निवासी राजेंद्र सिंह चौहान ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मनेरी भाली डैम के पास एक चट्टान है. जिसे तोड़ने का ठेका डैम प्रबंधन ने दे दिया है. चट्टान के ऊपर गांव, पुराना मंदिर और जंगल है. इन चट्टानों को तोड़ने से गांव, मंदिर और जंगल को भविष्य में बड़ी क्षति हो सकती है.
ये भी पढ़ेंःमनेरी भाली जल विद्युत परियोजना टनल में पानी का रिसाव, मंडरा रहा भू धंसाव का खतरा