नैनीताल: प्रदेश के सबसे बड़े छात्रवृत्ति घोटाले मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने एससी आयोग के उस आदेश को खारिज कर दिया है, जिसमें आयोग ने गीताराम नौटियाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी. साथ ही कोर्ट ने गीताराम नौटियाल पर कानूनी कार्रवाई में बाधा डालने के लिए 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद अब एसआईटी गीताराम नौटियाल को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है.
बता दें कि छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी समाज कल्याण के संयुक्त निदेशक और पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गीताराम नौटियाल ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पूर्व में नैनीताल हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. दोनों ही कोर्ट से गीताराम नौटियाल की याचिका खारिज कर दी गई. जिसके बाद गीताराम नौटियाल पर एसआईटी ने एफआईआर दर्ज कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में गीताराम नौटियाल ने एससी आयोग में अपना उत्पीड़न होने का मामला दर्ज कराते हुए कहा कि एसआईटी उनका उत्पीड़न कर रही है. जिसके बाद आयोग ने गीताराम नौटियाल पर कार्रवाई ना करने के आदेश दिए.
पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर किया फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन, बोले- उनके जीवन से ली सीख