उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ के प्रेम सिंह ने गवर्नर्स गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम - nainital news

नैनीताल राजभवन गोल्फ क्लब की ओर से आयोजित तीन दिनी 17वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का समापन हो गया है. वहीं पिछले कुछ वर्षों से राजभवन गोल्फ कोर्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश में लगा हुआ है. इस टूर्नामेंट में 115 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया.

गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट में विजेताओं को दी गई ट्राफी.

By

Published : May 27, 2019, 8:56 AM IST

नैनीताल: नैनीताल राजभवन गोल्फ क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय 17वीं गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का समापन हो गया है. इस टूर्नामेंट में 115 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. खेल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पिथौरागढ़ के प्रेम सिंह ने 17वीं गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के खिताब को अपने नाम किया. वहीं पिछले कुछ वर्षों से राजभवन गोल्फ कोर्स में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश में लगा हुआ है.

गौर हो कि नैनीताल राजभवन में 24 मई से 26 मई तक गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में प्रेम सिंह विजेता तथा उपविजेता दिनेश पवांर रहे. सुपर वैटरन विजेता की ट्रॉफी विंग कमांडर एचएस बेदी ने जीती तथा सुपर वैटरन रनरअप एमसी निगम रहे. जबकि इण्टर स्कूल गवर्नर्स कप टूर्नामेंट 2019 के बालक वर्ग में सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल विजेता और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल उपविजेता रहा. बालिका वर्ग में मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर नैनीताल विजेता तथा अमतुल्स पब्लिक स्कूल नैनीताल उपविजेता घोषित किए गये.

नैनीताल में गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का समापन.

साथ ही 15-18 आयु वर्ग के विजेता रितिक मिश्रा रहे, 12-15 आयु वर्ग में प्रथम सावंत और 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में विवान अग्रवाल विजेता घोषित किए गये. इस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि देश के अन्य प्रांतों से आए गोल्फ खिलाड़ी और उनके परिजन सही मायनों में उत्तराखंड पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने आगे कहा कि गोल्फ के साथ-साथ प्रदेश का पर्यटन कारोबार भी बढ़ रहा है और आने वाले समय में प्रतियोगिता बढ़ाई जाएंगी. जिससे लोग खेल के साथ नैनीताल की वादियों और मंदिरों का भी लुत्फ उठा सकें. साथ ही राज्यपाल ने कहा कि युवा नशे से दूर रहे और अपना ध्यान खेल और पढ़ाई की तरफ दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details