उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DRDO अस्पताल, पालिका और निगम पर ₹7 करोड़ बिजली बिल बकाया, विभाग ने दी चेतावनी - बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई

नगर पालिका नैनीताल, नगर निगम हल्द्वानी और राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित जनरल विपिन चंद्र जोशी कोविड-19 डीआरडीओ हॉस्पिटल के ऊपर विद्युत विभाग का 7 करोड़ 56 लाख रुपये का बिल बकाया है. विभाग ने तीनों को नोटिस जारी कर बिल जमा करने के लिए कहा है.

electricity bill arrears
बिजली बिल बकाया

By

Published : Mar 15, 2022, 8:37 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 10:19 PM IST

हल्द्वानी: वित्तीय वर्ष 2021-22 समाप्त होने को जा रहा है. ऐसे में विद्युत विभाग बकाया बिल के लिए अभियान चलाकर वसूली कर रहा है. लेकिन कई ऐसे विभाग हैं, जो विद्युत विभाग का करोड़ों रुपया दबाकर बैठे हैं. विद्युत विभाग इनके खिलाफ कई बार नोटिस जारी कर बिल जमा करने के चेतावनी भी दे चुका है. लेकिन विभाग बिल देने से आनाकानी कर रहे हैं.

नैनीताल अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग तरुण कुमार ने बताया कि नगर पालिका नैनीताल के ऊपर स्ट्रीट लाइट के बिजली का 3 करोड़ 10 लाख रुपए बकाया है. जबकि नगर निगम हल्द्वानी के स्ट्रीट लाइट का 3 करोड़ 21 लाख रुपये बकाया है. इसके अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित जनरल विपिन चंद्र जोशी कोविड-19 डीआरडीओ हॉस्पिटल के ऊपर 1 करोड़ 25 लाख रुपए का बकाया है.

सरकारी विभागों पर बिल का बकाया.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: लोगों ने जबरन खोला गंगा बैराज का गेट, यूपी सिंचाई विभाग ने किया था बंद

उन्होंने बताया कि तीनों विभागों को कई बार नोटिस जारी कर बिजली बिल जमा करने के लिए कहा गया. लेकिन विभाग द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक बार फिर नोटिस जारी किया गया है. अगर बिल जमा नहीं किया गया तो बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्थापित डीआरडीओ हॉस्पिटल के ऊपर 1.25 करोड़ रुपए बकाया विद्युत बिल जमा नहीं किए जाने के सवाल पर मेडिकल के प्राचार्य अरुण जोशी का कहना है कि विद्युत बिल जमा कराने के लिए शासन स्तर को पत्र लिखा गया है. शासन से बजट मिलते ही विद्युत बिल जमा कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया डीआरडीओ हॉस्पिटल में अभी तक 104 मरीज भर्ती कराए गए हैं, जिसमें 17 मरीजों की मौत हुई है.

Last Updated : Mar 15, 2022, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details