उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीतालः DM को जिला अस्पताल के निरीक्षण में मिलीं कई खामियां, अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार - कर्मचारियों को सख्त निर्देश

नैनीताल के बीडी पांडेय सरकारी अस्पताल का डीएम सविन बंसल ने औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में कई खामियां मिलने पर डॉक्टरों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए.

dm savin bansal
नैनीताल DM ने बीडी पांडेय अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Dec 19, 2019, 7:27 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 7:52 AM IST

नैनीताल:डीएम सविन बंसल ने बीडी पांडेय शासकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम को कई खामियां मिली जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए खामियों को तत्काल दूर करने के आदेश दिए.

DM ने किया अस्पताल का निरीक्षण.

इस दौरान डीएम सविन बंसल ने बताया कि पिछले 2 साल से अस्पताल में वित्तीय अनियमितता देखने को मिली है, जिस वजह से सरकार से वित्तीय अनुदान नहीं मिल पा रहा है. इस कारण अस्पताल के विकास कार्यों में रुकावट आ रही है. इसको देखते हुए डीएम ने अस्पताल प्रबंधन को अंतिम अवसर देते हुए मामले में जवाब देने को कहा है.

यह भी पढ़ें:पश्चिमी वृत्त को मिलेगा WWF बाघ मित्र अवार्ड, टाइगर रिजर्व न होने के बावजूद किया उत्कृष्ट कार्य

साथ ही कहा अस्पताल प्रबंधन द्वारा जवाब नहीं देने पर मामले में उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित की जाएगी. इसके साथ ही डीएम ने डॉक्टरों को बाजार से मरीजों को दवा न लिखने के निर्देश दिए. वहीं अस्पताल में खराब पड़ी एक्स-रे मशीन को भी जल्द से जल्द ठीक कराने और जनरल वार्ड के लिए 5 हीटर खरीदने के आदेश भी दिए हैं.

Last Updated : Dec 19, 2019, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details