नैनीताल:डीएम सविन बंसल ने बीडी पांडेय शासकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम को कई खामियां मिली जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए खामियों को तत्काल दूर करने के आदेश दिए.
इस दौरान डीएम सविन बंसल ने बताया कि पिछले 2 साल से अस्पताल में वित्तीय अनियमितता देखने को मिली है, जिस वजह से सरकार से वित्तीय अनुदान नहीं मिल पा रहा है. इस कारण अस्पताल के विकास कार्यों में रुकावट आ रही है. इसको देखते हुए डीएम ने अस्पताल प्रबंधन को अंतिम अवसर देते हुए मामले में जवाब देने को कहा है.