उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल भवाली रोड पर हुआ बड़ा भूस्खलन, अगले एक हफ्ते मार्ग रहेगा बाधित - बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. शुक्रवार सुबह को नैनीताल भवाली रोड पर बड़ा लैंडस्लाइड हो गया है, जिसकी वजह से नैनीताल भवाली रोड एक हफ्ते से लिए बंद रहेगी. ऐसे में भवाली जाने वाले वाहनों को ज्योलीकोर्ट से जाना होगा.

Nainital Bhawali road closed
Nainital Bhawali road closed

By

Published : Jul 29, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 7:39 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. नैनीताल जिले में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से पहाड़ों से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिसकी वजह से राहगीरों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से नैनीताल भवाली रोड पर भी भारी भूस्खलन हुआ है, जिसकी वजह से रोड का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसे में नैनीताल भवाली रोड को एहतियातन एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है.

वहीं, नैनीताल से भवाली जाने वाले वाहनों को ज्योलीकोर्ट के रास्ते से भेजा जा रहा है. नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने भी मौके पर पहुंच रोड की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सरकारी मशीनरी को एक्टिव कर दिया गया है. लगभग एक सप्ताह का समय मार्ग खुलने में लगेगा. क्योंकि बहुत बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है. इंजीनियरों व एक्सपर्ट टीम को भूस्खलन के कारण पता लगाने के लिए भी कहा गया है. साथ ही लोक निर्माण विभाग को रास्ते खोलने के निर्देश दिए गए हैं.

नैनीताल भवाली रोड पर हुआ बड़ा भूस्खलन
पढ़ें- भारी बारिश के चलते बदरीनाथ नेशनल हाईवे बाधित, उफान पर लामबगड़ और खचरा नाला

बता दें कि शुक्रवार सुबह को भवाली नैनीताल मार्ग के कैंटर व्यू पॉइंट के पास लैंडस्लाइड हो गया था. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. नैनीताल डीएम ने लोगों से अपील की है कि बेवजह पहाड़ों की ओर यात्रा न करें. वहीं, नदी नाले के पास रहने वाले परिवार सुरक्षित जगह पर चले जाएं.

Last Updated : Jul 29, 2022, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details