हल्द्वानी:कोटाबाग में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें जिलाधिकारी सविन बंसल सहित जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे. शिविर के दौरान अधिकारियों ने जन समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनना और उनका निवारण करना है. इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है. बहुउद्देशीय शिविर में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को नि:शुल्क जांच और दवाइयां दी गईं. इसके अलावा दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र के साथ बैसाखी और व्हीलचेयर उपलब्ध कराए गए. साथ ही जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल भी दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से कई लोगों की आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किया गया.