हल्द्वानी: करवा चौथ के दिन पति के साथ बाजार गई महिला पार्षद से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. पूरे मामले में महिला पार्षद की तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. महिला पार्षद के साथ हुई छेड़छाड़ से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
हल्द्वानी में करवा चौथ के दिन महिला पार्षद से छेड़छाड़, मनचलों पर मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी में करवा चौथ के दिन मनचलों ने महिला पार्षद के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. पार्षद शाम को पति के साथ बाजार में खरीदारी करने गई थी. इसी दौरान सुनार की दुकान पर मौजूद मनचलों ने महिला पार्षद के साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शहर के नगर निगम की महिला पार्षद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार को करवा चौथ के दिन शाम करीब 8 बजे वह अपने पति के साथ बाजार में सुनार की दुकान में खरीदारी करने के लिए गई थी. इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ युवकों ने उनके साथ छेड़खानी की. युवकों ने अमरूद का टुकड़ा उनके ऊपर फेंकते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इस दौरान महिला पार्षद ने जब उनको टोका तो वो युवक झगड़े पर उतारू हो गए.
ये भी पढ़ें: विवादित बयान पर बंशीधर भगत ने मांगी माफी, देवियों को लेकर दिया था बेतुका बयान
घटना के बाद महिला पार्षद ने युवकों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पार्षद अपने वार्ड में विकास के कार्य करने के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं. ऐसे में उनके साथ हुई छेड़छाड़ की घटना से वार्ड के लोगों में काफी रोष व्याप्त है. हल्द्वानी कोतवाली के एसएसआई विजय मेहता ने कहा कि नगर निगम की महिला पार्षद की तरफ से तहरीर पुलिस को मिल चुकी है. पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.