रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में आज 29 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रोडवेज बस पोर्ट निर्माण के प्रथम चरण के कार्यों का क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने शिलान्यास किया है. इस दौरान उन्होंने बस अड्डे के निर्माण की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रति आभार जताया, साथ ही क्षेत्र की जनता को भी बधाई दी है.
बता दें, आज रामनगर में बस पोर्ट बनने के पहले चरण के कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया है, इस दौरान विधायक बिष्ट ने बताया कि रामनगर रोडवेज बस अड्डा प्रदेश में सर्वाधिक सुविधाजनक बस अड्डा बनेगा तथा इसके निर्माण के लिए राज्य की भाजपा सरकार ने 2 करोड़ रुपए जारी किए हैं. शेष धनराशि 27 करोड़ रुपए केंद्र सरकार के द्वारा दी जाएगी. उन्होंने बस अड्डे के निर्माण की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रति आभार जताया है.