उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर रोडवेज बस पोर्ट निर्माण कार्य का शुभारंभ, 29 करोड़ की लागत से होगा तैयार - Chief Minister Trivendra Singh Rawat

नैनीताल जिले के रामनगर में आज 29 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रोडवेज बस पोर्ट निर्माण के प्रथम चरण के कार्यों का क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने शिलान्यास किया.

Ramnagar
विधायक ने किया रोडवेज बस अड्डे के निर्माण कार्य का शुभारंभ

By

Published : Jul 5, 2020, 6:16 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 8:00 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में आज 29 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रोडवेज बस पोर्ट निर्माण के प्रथम चरण के कार्यों का क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने शिलान्यास किया है. इस दौरान उन्होंने बस अड्डे के निर्माण की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रति आभार जताया, साथ ही क्षेत्र की जनता को भी बधाई दी है.

बता दें, आज रामनगर में बस पोर्ट बनने के पहले चरण के कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया है, इस दौरान विधायक बिष्ट ने बताया कि रामनगर रोडवेज बस अड्डा प्रदेश में सर्वाधिक सुविधाजनक बस अड्डा बनेगा तथा इसके निर्माण के लिए राज्य की भाजपा सरकार ने 2 करोड़ रुपए जारी किए हैं. शेष धनराशि 27 करोड़ रुपए केंद्र सरकार के द्वारा दी जाएगी. उन्होंने बस अड्डे के निर्माण की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रति आभार जताया है.

रामनगर रोडवेज बस पोर्ट निर्माण कार्य का शुभारंभ

पढ़े-इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ काशी के 'अर्जुन' का कीर्तिमान

वहीं, इस अवसर पर परिवहन निगम की परियोजना प्रबधंक मृदुला सिंह ने बताया कि पहले चरण में रोडवेज बस अड्डे के लिए 2 करोड़ 27 लाख रुपये का कार्य कराया जाएगा, जिसके तहत रोडवेज बस अड्डे की चार दीवारी, बस अड्डे के ग्राउण्ड का समतलीकरण व रोडवेज बसों की मरम्मत के लिए वर्कशाप के निर्माण का कार्य शामिल है. उन्होंने बताया कि शेष कार्य केंद्र सरकार से धनराशि अवमुक्त होने के बाद कराया जाएगा.

Last Updated : Jul 5, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details