उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेड़ से लटका मिला व्यापारी का शव, 25 तारीख से था लापता - नैनीताल लेटेस्ट न्यूज

नैनीताल के मल्लीताल थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब मीट कारोबारी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

nainital
nainital

By

Published : Oct 28, 2021, 7:53 PM IST

नैनीताल: मल्लीताल थाना क्षेत्र में गुरुवार को मीट कारोबारी का शव कब्रिस्तान के पास पेड़ से लटका हुआ मिला. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

मृतक की पहचान मल्लीताल निवासी सोनू हसन के रूप में की हुई. कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि सोनू हसन 25 अक्टूबर से लापता था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी मल्लीताल कोतवाली में दर्ज कराई थी. मामले की सूचना मिलते ही सोनू के परिजन भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-घर में घुसकर युवती के साथ रेप, आरोपी के परिजनों ने पीड़िता से की मारपीट

कोतवाल प्रीतम ने बताया कि मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details