नैनीताल: मल्लीताल थाना क्षेत्र में गुरुवार को मीट कारोबारी का शव कब्रिस्तान के पास पेड़ से लटका हुआ मिला. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.
मृतक की पहचान मल्लीताल निवासी सोनू हसन के रूप में की हुई. कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि सोनू हसन 25 अक्टूबर से लापता था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी मल्लीताल कोतवाली में दर्ज कराई थी. मामले की सूचना मिलते ही सोनू के परिजन भी मौके पर पहुंचे.