उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदमाशों ने चाकू दिखा ट्रक चालक से लूटे 8 हजार - Loot in Haldwani caused a stir among truck drivers

हल्द्वानी में एक ट्रक चालक से बदमाशों ने चाकू के बल पर 8000 रुपए और मोबाइल लूट लिए. वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

miscreants looted truck driver
haldwani news

By

Published : Jan 17, 2021, 7:20 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली अंतर्गत गौला नदी से उप खनिज ले जा रहे ट्रक चालक को बदमाशों ने रोककर चाकू के बल पर लूट को अंजाम दिया है. पीड़ित चालक ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि बदमाशों ने उसे डरा धमकाकर ₹8000 और मोबाइल लूट लिया है. वहीं, पुलिस ने तहरीर पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

उधम सिंह नगर के सितारगंज निवासी ट्रक चालक इस्तकार अहमद ने लालकुआं कोतवाली में तहरीर दी है. जिसमें उसने बताया है कि वह अपने ट्रक पर गौला नदी के लालकुआं निकासी गेट से उप खनिज लेकर जा रहा था. इस दौरान बिंदुखत्ता के ढलान चक्की के पास तीन युवकों ने ट्रक को रोककर उसपर हमला बोल दिया.

इतना ही नहीं बदमाशों ने उसकी गर्दन पर चाकू रखकर ₹8000 नकदी और मोबाइल लूट लिया. जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल से कुछ दूरी पर लूटे हुए मोबाइल फेंक दिया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से खनन निकासी में लगे ट्रक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंःदामाद ने पिता संग मिलकर की ससुर की हत्या, दोनों गिरफ्तार

इस पूरे मामले में लालकुआं कोतवाली ने तहरीर लेते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहतास सागर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, घटना के बाद गौला संघर्ष समिति और ट्रक चालकों में आक्रोश हैं, गौला संघर्ष समिति के सदस्यों ने जल्द बदमाशों को पकड़ने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details