उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में किशोरी से दुष्कर्म, नाबालिग आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया - किशोरी का मेडिकल परीक्षण

हल्द्वानी में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मोहल्ले में ही रहने वाले नाबालिग लड़के ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है.

Minor accused arrested
हल्द्वानी

By

Published : Oct 4, 2022, 6:40 PM IST

हल्द्वानी:बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एक नाबालिक लड़के पर अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है.

पुलिस के अनुसार महिला ने तहरीर देते हुए कहा है कि सोमवार को वह अपने भाई की ससुराल उत्तर प्रदेश के बरेली गई थी और अपनी नाबालिग पुत्री को घर पर ही अपने परिवार के साथ छोड़कर गई थी. इसी बीच नाबालिग बेटी सोमवार दोपहर को अपनी मौसी के बच्चों के साथ अपनी नानी के घर जा रही थी.
पढे़ं- धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर युवक ने की थी आत्महत्या, पत्नी समेत पांच लोगों पर केस दर्ज

तभी रास्ते में मोहल्ले के रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने उसे रोक लिया और बहला फुसलाकर अपने साथ पास ही में स्थित एक कमरे में ले गया, जहां उसने शारिरिक संबंधत बनाए. साथ ही घर में इस बात का जिक्र ना करने को कहा. मंगलवार को जब वह बरेली से लौटी, तब उसको पूरे मामले की जानकारी हुई.

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर किशोर को हिरासत में ले लिया गया है. किशोर से पूछताछ की जा रही है. जबकि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details