हल्द्वानी: प्रदेश सरकार ने विभिन्न राज्यों से वापस लौटे प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने की तैयारी तेज कर दी है. बताया जा रहा है, कि जिला प्रशासन की ओर से वापस लौटे प्रवासी लोगों को ग्राम पंचायत स्तर पर समूह के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा.
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया, कि नैनीताल जिले में लगभग 11 समूह न्याय पंचायत स्तर पर तैयार किए गए हैं. बाहर से आने वाले प्रवासियों को इन समूहों के जरिए रोजगार से जोड़ा जाएगा. इस योजना के तहत प्रवासियों को मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन के अलावा हॉर्टिकल्चर, जड़ी-बूटियों और ऑर्गेनिक खेती से जोड़ा जाएगा. इसके लिए योजना की डीपीआर तैयार की जा रही है, जिससे प्रवासियों को रोजगार सृजन में सहायता मिल सके.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: LAC पर मिला सैटेलाइट फोन का सिग्नल, खुफिया तंत्र सक्रिय