हल्द्वानी: लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड प्रवासी अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. कई खुशनसीबों को सरकारी मदद मिल रही है. लेकिन कई ऐसे भी हैं जो कोई मदद न मिल पाने की वजह से पैदल ही अपने घर की दूरी नाप रहे हैं. ऐसे ही लखनऊ से कुछ मजदूर 400 किलोमीटर पैदल चलकर हल्द्वानी पहुंचे. जहां से वे अपने घर पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गये हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ से आए प्रवासियों का एक दल तपती धूप में हल्द्वानी पहुंचा. प्रवासियों का कहना है कि 4 दिन पहले वे लखनऊ से पैदल निकले थे. रास्ते में भूख प्यास से लड़ते हुए उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचे, जहां पुलिसकर्मियों ने उनको मेडिकल चेकअप कर रात्रि विश्राम करने दिया. जिसके बाद उनको पैदल ही हल्द्वानी के लिए भेज दिया.