हल्द्वानी:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. कांग्रेसियों का आरोप है कि सुशीला अस्पताल में मरीजों को खराब भोजन परोसा जा रहा है. साथ ही यहां साफ-सफाई का भी ध्यान भी नहीं रखा जा रहा. इसलिए मजबूरन मरीज अस्पताल में हंगामा कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान कंटेनमेंट जोन में हो रही समस्याओं को लेकर भी बात रखी गई.
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हेमंत साहू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि शहरों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में भी जिला प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं उपलब्ध कराई जा रही है. ना ही के लोगों की ठीक ढंग से कोरोना की जांच हो पा रही है. ऐसे में कंटेनमेंट जोन के लोग भी आक्रोशित हो रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन वहां व्यवस्था सुधारने के बजाय हालात को और खराब कर रहे हैं.