रामनगर: इंसान अगर ठान ले तो परिस्थितियां उसको कभी नहीं रोक सकतीं. इसका उदाहरण रामनगर की एक पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली मेघा जोशी है. मेघा की मां का रामनगर के एक निजी अस्पताल में रसौली का एक बड़ा ऑपरेशन हुआ है. ऐसे हालात में भी इस बच्ची ने अपनी मां को नहीं छोड़ा. मेघा मां के साथ रहकर भी अपनी ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर रही है.
बता दें अल्मोड़ा जिले के गरमपानी की रहने वाली भावना जोशी रसौली के ऑपरेशन के लिए रामनगर के अस्पताल पहुंची थीं. इस दौरान उनकी नन्हीं बेटी भी साथ थी. डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ही ऑपरेशन करने की सलाह दी थी. जिसके बाद भावना ने तुरंत बाहर काम करने वाले पति से फोन पर परामर्श लिया. पति ने ऑपरेशन कराने को कहा तो भावना अस्पताल में भर्ती हो गईं.
पढ़ें-देहरादून में बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा', घर से निकलने से पहले जानिए ट्रैफिक रूट