रामनगर:मोहर्रम के त्योहार को लेकर प्रदेश में तैयारियां शुरू हो गई है. इसी के तहत रामनगर तहसील परिसर में प्रशासन ने मोहर्रम त्योहार को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बैठक की. बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ आम लोग भी शामिल हुए. इस दौरान लोगों से कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने की अपील की गई.
इस दौरान जिला प्रशासन ने लोगों से कहा कि कोई शख्स ऐसा काम न करे, ताकि माहौल खराब हो. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भी लोगों से अलर्ट रहने की अपील की.