उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की बैठक, दिए गए जरूरी निर्देश - दिए गए जरूरी निर्देश

मोहर्रम को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां जोरों पर हैं. रामनगर जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की और त्योहार को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.

ramnagar
मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

By

Published : Aug 17, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 6:45 PM IST

रामनगर:मोहर्रम के त्योहार को लेकर प्रदेश में तैयारियां शुरू हो गई है. इसी के तहत रामनगर तहसील परिसर में प्रशासन ने मोहर्रम त्योहार को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बैठक की. बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ आम लोग भी शामिल हुए. इस दौरान लोगों से कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने की अपील की गई.

इस दौरान जिला प्रशासन ने लोगों से कहा कि कोई शख्स ऐसा काम न करे, ताकि माहौल खराब हो. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भी लोगों से अलर्ट रहने की अपील की.

मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की बैठक.

पढ़ें-दिल्ली : गणेश चतुर्थी और मुहर्रम के जुलूस पर पाबंदी

वहीं, उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. जिसके मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है और भीड़भाड़ इकट्ठा ना करें. जैसे पहले लोग घरों में नमाज अदा करते थे. वैसे ही मोहर्रम के मौके पर घरों में नमाज अदा करेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएंगे.

Last Updated : Aug 17, 2020, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details