उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेडिकल छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कॉलेज प्रशासन ने शुरू की जांच - हल्द्वानी न्यूज,

सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में पीजी की एक छात्रा ने कॉलेज के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ आरोप लगाया है.

छेड़छाड़

By

Published : May 27, 2019, 9:02 PM IST

हल्द्वानीः हमेशा से रैगिंग को लेकर सुर्खियों में रहने वाला हल्द्वानी का राजकीय मेडिकल कॉलेज अब एक बार फिर सुर्खियों में है. ताजा मामला पीजी की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का है. छेड़छाड़ का आरोप कॉलेज के प्रोफेसर पर लगा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इंटरनल जांच बैठा दी है.

सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

दरअसल, मामला हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज का है. जहां पीजी की एक छात्रा ने कॉलेज के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्राचार्य को शिकायती पत्र दिया है.

यह भी पढ़ेंः शर्मनाकः भाई ने नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म का प्रयास, पिता ने भिजवाया जेल

शिकायत पत्र के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत इंटरनल जांच बैठा दी है. जांच कॉलेज की महिला सेल द्वारा कराई जा रही है.

कॉलेज प्राचार्य चंद प्रकाश भैसोड़ा के मुताबिक जांच जब तक पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है. यदि जांच में घटना से संबंधित तथ्य सामने आते हैं तो प्रोफेसर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details