हल्द्वानी: लॉकडाउन 4.0 में हल्द्वानी शहर की सभी दुकानें खुल चुकी हैं. हल्द्वानी की शान कहे जाने वाली मटर गली में ग्राहक नहीं आने के चलते व्यापारी परेशान हैं. शासन के निर्देश के बाद आज से हल्द्वानी शहर की सभी दुकानें खुल गई हैं. सुबह 7:00 से शाम के 4:00 बजे तक दुकानें खोली जानी हैं. शहर की मशहूर मटर गली कभी ग्राहकों की शान हुआ करती थी, लेकिन आज दुकानदार ग्राहक का इंतजार करते नजर आए.
CORONA EFFECT: खुले बाजार, फिर भी मटर गली के व्यापारी मायूस - LOCKDOWN EFFECT
लॉकडाउन के असर से हल्द्वानी की शान मटर गली के व्यापारी मायूस नजर आ रहे हैं. एक समय ऐसा था कि कभी मटर गली में ग्राहकों को पैर रखने की भी जगह नहीं होती थी.
हल्द्वानी मटर गली
पढ़ें:कालापानी और लिपुलेख पर नेपाल का दावा झूठा, सरकारी दस्तावेज दे रहे इस बात की गवाही
वहीं, व्यापारियों का कहना है कि पहले से कर्ज के बोझ में दबे व्यापारी लॉकडाउन की दोहरी मार झेल रहे हैं. लॉकडाउन के चलते व्यापार चौपट हो गया है. कोरोना संक्रमण के चलते हालात अभी भी खराब चल रहे हैं.