उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने कराया गर्भपात, तीन तलाक देकर घर से निकाला

हल्द्वानी में दहेज प्रताड़ना का एक और मामला सामने आया है. बनभूलपुरा निवासी एक महिला ने अपने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Haldwani latest news
Haldwani latest news

By

Published : Jan 15, 2021, 5:09 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में दहेज का एक और मामला सामने आया है. बनभूलपुरा निवासी एक महिला ने अपने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला ने बनभूलपुरा थाने में पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उससे पति और ससुराल वालों ने दहेज नहीं लाने पर उसका गर्भपात कराया है.

बता दें कि महिला ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि 4 फरवरी 2020 को उसका विवाह उत्तर प्रदेश के बरेली में बाकरगंज निवासी मोहम्मद शहरोज के साथ हुआ था. परिवार वालों ने क्षमता के अनुसार दहेज दिया था. बाइक खरीदने के लिए ₹70 हजार रुपये ससुराल वालों के खाते में डाले थे, लेकिन कुछ दिन बाद परिवार वालों ने कार की डिमांड रख दी और कार के लिए ₹5 लाख की मांग करने लगे. यहां तक कि वह अप्रैल माह में गर्भवती भी हुई, लेकिन ससुराल वालों ने दबाव में डालकर उसका गर्भपात करा दिया.

पढ़ें- लालकुआं कोतवाली में कांग्रेसियों को हंगामा करना पड़ा भारी, 40 से 45 अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज

महिला ने बताया कि जब वह अपने मायके से पांच लाख रुपये नहीं लाई तो पति सहित सास ससुर और ननद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पति ने सितंबर में उसको तलाक देकर घर के कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद बरेली पुलिस ने उस को घर से निकाला. महिला अपने मायके हल्द्वानी पहुंच परिवार वालों से आपबीती सुनाई. अब महिला ने बनभूलपुरा पुलिस में पति शहरोज सहित सास-ससुर और दो ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.

बनभूलपुरा थाना प्रभारी यूनुस खान ने बताया कि महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details