हल्द्वानी:मंडी पुलिस चौकी इलाके में रेलवे लाइन के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है.
पढ़ें-हल्द्वानी: पार्षदों ने दी सांसद के गायब होने की तहरीर, बोले- चुनाव जीतने के बाद से हैं लापता
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह 5 बजे स्थानीय पुलिस को मोती नगर इलाके में स्थित हल्द्वानी-लालकुआं रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही मंडी पुलिस के साथ रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.