हल्द्वानीः नगर निगम क्षेत्र के सतीश कॉलोनी के नागरिकों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया है. ग्रामीणों ने बैनर पोस्टर लगाकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से उनकी कॉलोनी की सड़क जर्जर हालत में है. नगर निगम चुनाव के समय चुनाव का बहिष्कार किया था, लेकिन जिला प्रशासन के कहने पर उन्होंने मतदान किया, पर जिला प्रशासन ने सड़क नहीं बनवाई, लिहाजा मजबूरन अब लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और चुनाव में मतदान नहीं करेंगे.
हल्द्वानी नगर निगम के सतीश कॉलोनी के रहवासियों ने जिला प्रशासन और राजनेताओं के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि सीवर के नाम पर उनकी कॉलोनी की सड़क पिछले 1 साल पहले खोद दी गई थी, लेकिन सड़क आज तक नहीं बन पाई.कॉलोनी में करीब 60 परिवार सहित 300 से अधिक मतदाता रहते हैं.