उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेखौफ धंधेबाज लॉकडाउन के बीच कर रहे शराब तस्करी, एक्शन में दिखी पुलिस

नैनीताल के कालाढूंगी में पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. लॉकडाउन के बीच पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की है.

nainital police
लॉकडाउन के बीच पुलिस मुस्तैद.

By

Published : Apr 25, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 4:45 PM IST

कालाढूंगी: नैनीताल के कालाढूंगी में लॉकडाउन के बीच इन दिनों अवैध कच्ची शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. वहीं, कालाढूंगी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों शराब तस्करों को पकड़कर मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.

लॉकडाउन के बीच पुलिस मुस्तैद.

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के निर्देश पर कालाढूंगी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. कालाढूंगी थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में थाना कालाढूंगी के उपनिरीक्षक रजनी आर्या, आरक्षी किशन नाथ, लेखराज सिंह ने गश्त के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.

पढ़ें:ओवर रेटिंग और घटतौली की सजा, 332 व्यापारियों का हुआ चालान

पुलिस ने गश्त के दौरान अरुण वर्मा पुत्र स्व. भुवन लाल की तलाशी ली. जिसके पास से 14 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कालाढूंगी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी की बाइक को भी सीज किया गया है.

कालाढूंगी कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने बताया कि लॉकडाउन के बीच 51 वाहनों को सीज किया गया है. जनपद की सीमाओं पर विशेष तौर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, लॉकडाउन के बीच चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब भी बरामद की गयी है.

Last Updated : Apr 25, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details