हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग के कई ग्रामीण इलाकों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है. शुक्रवार देर रात हल्दुचौड़ जग्गी गांव में एक तेंदुआ आंगन में घूम रहे पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
शुक्रवार को रात 9:30 बजे के आसपास जग्गी गांव निवासी जीवन चंद्र पांडे के घर के पालतू कुत्ते को तेंदुआ उठाकर ले गया. इस पहले भी कई बार गांव में तेंदुए की चहलकदमी देखी गई है, जिससे अब रात के समय घर से बाहर निकलने में लोग घबरा रहे हैं.
घर से कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ. ग्राम प्रधान मीणा भट्ट ने बताया कि उनकी ग्राम सभा में जंगली जानवरों का आतंक आज भी बदस्तूर जारी है. कई बार वन विभाग के अधिकारियों से इस विषय में जानकारी दी जा चुकी है, परंतु वन विभाग के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. वहीं, सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे तेंदुआ घर के अंदर आकर पालतू कुत्ते को मुंह में दबाकर ले गया. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पढ़ें- अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग 15 दिन के लिए बंद, इस मार्ग से होगी आवाजाही
ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण इलाकों में घूम रहा है. वन विभाग को सूचित करने के बाद भी अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.