रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के जसपुर क्षेत्र के कासमपुर गांव में गुलदार की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा हैं. बीते दिन गुलदार एक व्यक्ति को अपना निवाला बना चुका है, जिसके बाद लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. यहां तक की ग्रामीण गेहूं की खड़ी फसल को काटने तक नहीं जा रहे हैं. ग्रामीणों ने जल्द वन महकमे से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने की कवायद शुरू नहीं की गई है और ना ही क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया है.ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी वन विभाग से कई बार गुहार लगा चुके हैं, इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि छोटे बच्चे खौफ से घर से नहीं निकल पा रहे हैं ना ही स्कूल जा पा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है. वहीं तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह ने कहा कि जल्द ही गुलदार को पकड़ने की कवायद शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जल्द ही क्षेत्र में वन कर्मियों द्वारा गश्त शुरू की जाएगी.