उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान: रामनगर के कासमपुर गांव में घूम रही 'दहशत', घरों में कैद हुए लोग - Ramnagar Rural Protest

जसपुर क्षेत्र के कासमपुर गांव में गुलदार की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा हैं.ग्रामीणों ने बताया कि छोटे बच्चे खौफ से घर से नहीं निकल पा रहे हैं ना ही स्कूल जा पा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है. वहीं तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह ने कहा कि जल्द ही गुलदार को पकड़ने की कवायद शुरू की जाएगी.

ramnagar
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 15, 2022, 9:37 AM IST

Updated : Apr 15, 2022, 10:11 AM IST

रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के जसपुर क्षेत्र के कासमपुर गांव में गुलदार की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा हैं. बीते दिन गुलदार एक व्यक्ति को अपना निवाला बना चुका है, जिसके बाद लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. यहां तक की ग्रामीण गेहूं की खड़ी फसल को काटने तक नहीं जा रहे हैं. ग्रामीणों ने जल्द वन महकमे से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने की कवायद शुरू नहीं की गई है और ना ही क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया है.ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी वन विभाग से कई बार गुहार लगा चुके हैं, इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि छोटे बच्चे खौफ से घर से नहीं निकल पा रहे हैं ना ही स्कूल जा पा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है. वहीं तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह ने कहा कि जल्द ही गुलदार को पकड़ने की कवायद शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जल्द ही क्षेत्र में वन कर्मियों द्वारा गश्त शुरू की जाएगी.

लोगों ने की गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग.

पढ़ें-रामनगर में गुलदार ने युवक पर हमला कर किया घायल, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त

गौर हो कि बीते दिन जसपुर के कासमपुर गांव निवासी शीशराम सैनी (40) अपने खेत में गेहूं की कटाई करने जा रहा था तभी अचानक खेत में गुलदार ने उस पर पीछे से हमला कर दिया. वहीं, हो-हल्ला मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे. जिससे गुलदार जंगल की ओर भाग गया. ऐसे में आनन-फानन में घायल शीशराम को उपचार के लिए ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान शीशराम की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई घंटे बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. जिससे ग्रामीणों में रोष है.

Last Updated : Apr 15, 2022, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details